Sunday , July 27 2025

बाल निकुंज : गायन एवं भाषण प्रतियोगिता में पल्टन छावनी शाखा अव्वल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित देशभक्ति गीतों पर आधारित अंतर्शाखीय गायन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा का दबदबा रहा।

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज शाखा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विजय कुमार (IPS, पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश) ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

प्रतिभागियों में बाल निकुंज स्कूल एंड कॉलेजज की पांचों शाखाओं से प्राइमरी और जूनियर सेक्शन से 10-10 बच्चों की 10 गायन कला टीमों ने एक से बढ़कर एक वीर रस से सरोवोर देशभक्त संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कारगिल विजय को स्मरण करते हुए सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

प्राइमरी ग्रुप की गायन प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी को प्रथम, बाल निकुंज विद्यालय अलीगंज को द्वितीय, बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर ग्रुप की संगीत प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी को प्रथम, बेलीगारद शाखा को द्वितीय एवं बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में लोक कला संग्रहालय संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कारगिल विजय विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा की रिया यादव को प्रथम, बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की हिदा फातिमा को द्वितीय एवं बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के देवांश गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लोक कला संग्रहालय के प्रभारी डॉ. कृष्ण ओम सिंह एवं वीथिका सहायक छाया यादव ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र व अन्य सभी को मेडल प्रदान कर‌ सम्मानित किया। 

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इंचार्जेस एवं शिक्षक उपस्थित रहे।