Saturday , July 26 2025

कम्फर्ट से केयर तक : हिमालया बेबीकेयर का भारत में 500 से अधिक ब्रेस्टफीडिंग सेंटर का सफर

  • यात्रा के दौरान और सार्वजनिक स्थानों पर आराम और सहज मातृत्व अनुभव के लिए संवेदनशीलता के डिजाइन किए गए फीडिंग रूम्स के माध्यम से माताओं को सशक्त बनाना

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। माताओं और बच्चों के लिए स्वस्थ शुरुआत को पोषित करने की अपनी सतत प्रतिबद्धता के तौर पर हिमालया बेबीकेयर ने पूरे भारत में 500 से अधिक ब्रेस्टफीडिंग रूम्स की सफलतापूर्व स्थापना की घोषणा की है। जो माताओं को अपने शिशुओं को गरिमा व सुविधा के साथ दूध पिलाने के लिए स्वच्छ और निजी स्थान प्रदान करते हैं।

यह उपलब्धि मातृ कल्याण के बारे में बढ़ती सार्वजनिक जागरूकता के दौर में ब्रांड के स्वच्छ और विचारशील बुनियादी ढांचे के साथ माताओं को समर्थन देने की की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ये ब्रेस्टफीडिंग रूम देशभर के 27 हवाई अड्डों में स्थित हैं, जिनमें मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और गोवा जैसे प्रमुख ट्रांजिट हब शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में यह सुविधाएं लखनऊ और वाराणसी हवाई अड्डों पर उपलब्ध हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित प्रमुख राज्यों के 33 रेलवे स्टेशनों पर भी ये सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा 141 अस्पतालों और विभिन्न मेट्रो शहरों व क्षेत्रीय केंद्रों में अधिक आवागमन वाले क्षेत्रों में 268 फीडिंग रूम स्थापित किए गए हैं।

जून 2025 तक देशभर में संचालित फीडिंग रूम्स की कुल संख्या 502 है। ब्रांड द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार प्रत्येक फीडिंग रूम का प्रतिदिन औसतन 30 माताएं उपयोग करती है, जो दर्शाता है कि ऐसी सुविधाओं की निरंतर मांग बनी हुई है।

इस तरह हर वर्ष 55 लाख से अधिक माताएं हिमालया बेबीकेयर द्वारा संवेदनशीलता के साथ डिजाइन किए गए अनुकुल मातृ-हितैषी फीडिंग स्पेस से लाभान्वित हो रही हैं, जिससे उन्हें देशभर में स्वच्छ और निजी स्तनपान सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हो रही हैं।

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए हिमालया वेलनेस कंपनी के बेबीकेयर डिवीजन के निदेशक चक्रवर्ती एनवी ने कहा, “हिमालया बेबीकेयर में, शिशुओं और माताओं की देखभाल ही हमारे सभी प्रयासों की प्रेरणा और उद्देश्य है। हमारी ब्रेस्टफीडिंग फैसिलिटी पहल माताओं को, चाहे वे कहीं भी हों, वहां हम उन्हें पूरी संवेदनशीलता और ध्यान के साथ सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये फीडिंग रूम बिना उनकी गतिशीलता या सुविधा से समझौता किए माताओं को वह गोपनीयता प्रदान करते हैं जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है।”

यह पहल हिमालया के उस मिशन को दर्शाती है जिसका उद्देश्य प्रत्येक मां और शिशु के लिए सुखद शुरुआत सुनिश्चित करना है। साथ ही, यह शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में माता-पिता के रोजमर्रा के अनुभवों को समझते हुए एक सकारात्मक और सार्थक सामाजिक बदलाव को भी बढ़ावा देती है।

अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) को मजबूत ब्रांड उद्देश्य के साथ जोड़कर, हिमालया बेबीकेयर एक ऐसे भविष्य की ओर अग्रसर है, जहां मातृत्व से जुड़ी सुविधा और देखभाल केवल समर्थन तक सीमित न हो, बल्कि प्राथमिकता बन जाए।