- विधायक डा. नीरज बोरा ने प्रशासन को लिखा पत्र
- पुनर्संयोजित करें इंजीनियरिंग कालेज चौराहे की व्यवस्था
- यातायात व्यवस्था में लोगों की सुविधा का रखा जाये ध्यान
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी के मुख्य चौराहों पर यातायात जाम से निजात दिलाने के नाम पर ट्राफिक पुलिस द्वारा डायवर्जन अभियान चलाया जा रहा है। आई टी चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, निशातगंज, परिवर्तन चौक सहित अन्य चौराहों के बाद बीते दिनों रिंग रोड पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर ट्राफिक डायवर्जन कर लोगों की मुसीबत बढ़ा दी।

वही अति व्यस्ततम चौराहों में से एक इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर हुए ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर विधायक डा. नीरज बोरा ने कड़ी नाराजगी जताई है। सोमवार को विधायक डा. नीरज बोरा ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस कमिश्नर सहित यातायात विभाग को पत्र लिखकर बताया कि दो दिवस पूर्व ट्रैफिक सुधार के दृष्टिगत नयी व्यवस्था की गई है। जिसमें लगभग 1 किमी डायवर्जन होने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोग आक्रोशित हैं। ऐसी दशा में इंजीनियरिंग कालेज चौराहे की यातायात व्यवस्था सुधार के दृष्टिगत नये सिरे से व्यवस्था पर विचार किया जाना प्रासंगिक है।

विधायक डा. नीरज बोरा ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दो थाना क्षेत्रों जानकीपुरम और मड़ियांव के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिये हैं। जिनमें ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा बीच चौराहे से यातायात का संचालन कराये जाने, रिंग रोड पर मड़ियांव से टेढ़ी पुलिया की ओर चौराहे पर अस्थाई डिवाइडर के माध्यम से दूरी कम किये जाने, चौराहे के चारों ओर बेतरतीब खड़े होने वाले ई-रिक्शा, ऑटो और टैंपो पर अंकुश लगाने, चौराहे के आसपास अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया गया है।


वहीं अस्थाई पार्किंग स्थल बन चुके इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से राम राम बैंक चौराहा जाने वाली सड़क पर निजी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग रोके जाने, वेंडिंग जोन का रूप ले चुके टेढ़ी पुलिया चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे की ओर आने वाली मुख्य सड़क पर लगने वाले ठेले-खोमचे को हटाये जाने और सड़क पर होने वाली वाहनों की बेतरतीब पार्किंग पर अंकुश लगाने, खुर्रम नगर चौराहे की ओर से फ्लाई ओवर से आकर वापस टेढ़ी पुलिया चौराहा और जानकीपुरम की ओर जाने वाले वाहनों की व्यवस्था में बदलाव किये जाने जैसे विषय शामिल हैं।

उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा की यातायात व्यवस्था को तत्काल पुनर्संयोजित करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि व्यवस्था ऐसी बने जिसमें लोगों को सुविधा हो न कि अव्यस्था फैले। गौरतलब है कि स्थानीय निवासियों ने बीते दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किए जाने से हो रही दिक्कतों से विधायक डा. नीरज बोरा को अवगत कराया था।