Sunday , July 20 2025

IIA : बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों पर हुई चर्चा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 310वीं केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आईआईए भवन में सम्पन्न हुई। यह बैठक सत्र 2025-26 की पहली केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने की।

बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली से आये 100 से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से सम्बंधित अनेक विषयों पर चर्चा की गयी। जिसमें Ease of Doing Business, Technology Upgradation, Business Expansion, कौशल विकास तथा निर्यात इत्यादि विषय प्रमुख थे। बैठक में भाग लेने वाले पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के अनुभव साझा किए एवं संगठन की आगामी गतिविधियों एवं रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया।

सदस्यों द्वारा साझा किये गए अनेक विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए दिनेश गोयल ने बताया कि आईआईए प्रदेश और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ इन सभी मुद्दों पर लगातार रिप्रजेंटेशन के माध्यम से वार्ताएं कर रहा है। जिसके अंतर्गत Ease of Doing Business के मुद्दे पर इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद के साथ हाल ही में विस्तृत चर्चा हुई है और आईआईए ने अपने सुझाव लिखित में भी प्रस्तुत किये हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा विभिन्न सम्बंधित विभागों द्वारा आईआईए को आश्वस्त किया है कि सभी विभाग शीघ्र ही विभागीय प्रक्रियाओं का सरलीकरण करेगी जो निवेश मित्र के नए संस्करण 3.0 के माध्यम से उद्यमियों को उपलब्ध होंगी। इसके साथ साथ श्रम कानूनों से सम्बंधित उद्यमियों को आ रही कठिनाइयों के समाधान हेतु भी प्रमुख सचिव, श्रम उत्तर प्रदेश शासन डॉ एम. के. शनमुगा सुन्दरम के साथ बैठक की गयी है। इस बैठक में PF एवं ESI के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

MSME उद्यमियों के लिए आईआईए आने वाले समय में Google तथा Microsoft की विभिन्न utilities के उपयोग पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित करेगा। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उद्योगों की प्रगति में उपयोग पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि टेक्नोलॉजी हैण्डहोल्डिंग के लिए आईआईए ने सरकार को यह सुझाव भी प्रस्तुत किया है कि MSMEs को रियायती दरों पर कंसल्टेंट्स की सुविधा प्रदान की जाये।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि आईआईए सरकार के साथ मिलकर उद्योगों में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ अनेक कार्यक्रमों की योजना बना रहा है।

महासचिव आईआईए ने बताया कि MSME के उत्पादों को देश एवं विदेश के ग्राहकों तक पहुचने के लिए आईआईए नए सत्र 2025-26 में विभिन्न स्थानों पर औद्योगिक प्रदर्शनियों जिसमें बिल्ड भारत एक्सपो, डिफेंस एवं इंजीनियरिंग गुड्स एक्सपो, इंडिया सोलर एक्सपो, इंडिया फूड एक्सपो तथा टूरिज्म एक्सपो इत्यादि का आयोजन करेगा।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने बताया कि आईआईए सरकार की प्लेज पार्क योजना, औद्योगिक क्षेत्रों में लगाये जा रहे डेवलपमेंट चार्जेज तथा बिजली के ओपन एक्सेस आदि विषयों पर भी सरकार साथ संपर्क बनाये हुए है और आशा है कि इन विषयों पर भी कुछ अच्छे परिणाम हमारे सम्मुख होंगे।

केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आईआईए की 34वीं वार्षिक आम सभा बैठक दिनांक 08 अगस्त 2025 को होटल रमाडा, लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

बैठक में आईआईए के पूर्व अध्यक्ष जीसी चतुर्वेदी एवं अनिल गुप्ता सहित आईआईए के उपाध्यक्ष, सचिव, डिविजनल चेयरमेन, चैप्टर चेयरमेन, सब्जेक्ट कमेटी चेयरमेन सहित विभिन्न चैप्टर्स के 100 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।