Saturday , July 19 2025

किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद दिलवाये सरकार : ऋषि त्रिवेदी

अखण्ड आर्यावर्त महासभा का मनमाने दामों पर खाद बेंचने का आरोप 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां आरोप लगाते हुये कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से कालाबाजारी के चलते यूरिया और डीएपी खाद महंगे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर किसानों को एमआरपी पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। श्री त्रिवेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो संगठन किसानों के साथ सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न जिलों में यूरिया एवं डीएपी की कालाबाजारी चरम सीमा पर है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार दो बोरी यूरिया के साथ एक बोतल नैनो यूरिया जबरदस्ती बेच रहे हैं जिसको किसान लेने के लिए विवश है। कुछ दुकानदार यूरिया एवं डीएपी के साथ जिंक भी बेच रहे हैं। यदि आप नैनो यूरिया व जिंक नहीं लेते हैं तो आपको यूरिया या डीएपी दुकानदार नहीं देते हैं। 

श्री त्रिवेदी ने बताया कि कुछ दुकानदार 290 रुपए बोरी तो कुछ दुकानदार 300 – 310- 325 तक यूरिया बेच रहे हैं। इसी प्रकार डीएपी खाद 1400, 1450, 1500 और 1550 रुपए प्रतिबोरी दुकानदार बेंच रहे हैं। जबकि सरकारी रेट यूरिया खाद 266 रुपए 50 पैसे प्रति बोरी एवं डीएपी खाद 1350 रुपए प्रतिबोरी निर्धारित है।