लोक बंधु अस्पताल को मेमोग्राफी मशीन डोनेट करेगा रोटरी क्लब : पूर्वी मित्तल
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमती नगर के होटल मरक्यूर में शनिवार शाम आयोजित एक इन्स्टाॅलेशन कार्यक्रम में रोटरी वर्ष 25-26 के लिए रोटेरियन पूर्वी मित्तल ने रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रान्स गोमती के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य अतिथि रोटरी इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष कल्याण बैनर्जी ने अपने उदबोधन में कहा की रोटरी भारत में ही नहीं पूरे विश्व में समाज सेवा के लिए जाना जाता है।

भारत में पोलियो उन्मूलन में रोटरी ने अग्रणी भूमिका निभाई। चाहे रक्तदान हो या दिव्यांग की मदद हो रोटरी की सेवाएं सराहनीय है। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. पंकज मित्तल ने कहाकि पिछले 2 वर्षो के कार्यकाल में अधिक से अधिक सेवा कार्यों को क्लब के सदस्यों के सहयोग से हमारा क्लब भलिभांति पूरा कर पाया। आशा ही नहीं विश्वास है कि रोटेरियन पूर्वी मित्तल के कार्यकाल में रोटरी क्लब ट्रान्स गोमती नई ऊचाइयों को छूयेगा तथा नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अजय कपूर ,सचिव रोटेरियन विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष रोटेरियन इला गंभीर, डायरेक्टर रोटेरियन सुधीर एस हलवासिया ने भी कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर रोटेरियन दीपक रायजादा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद थे।

पूर्वी मित्तल ने रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती का अध्यक्ष बनने के बाद घोषणा की कि क्लब इसी महीने लोक बंधु अस्पताल को मेमोग्राफी मशीन (ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग मशीन) डोनेट करेगा। इस अवसर पर अस्पताल की निदेशक डॉक्टर संगीता गुप्ता, रोटेरियन प्रवीण मित्तल, रोटेरियन संगीता मित्तल आदि मौजूद रहे।