लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ZEE5 और Zee Cinema 18 जुलाई को रात 8 बजे डरावनी और बेहद मज़ेदार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों को गुदगुदाने और डराने के बाद, ‘द भूतनी’ अब अपने जबरदस्त धमाल, रोंगटे खड़े करने वाले रोमांच और ज़ोरदार हँसी के साथ आपके घर आ रही है।
सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के संजय दत्त द्वारा प्रोड्यूस की गई। सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई फिल्म, द भूतनी में कई दमदार कलाकारों ने मुख्य किरदार निभाए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त बड़े ही अतरंगी भूत भगाने वाले की भूमिका में हैं, जिसके अपने राज़ हैं, जबकि मौनी रॉय ने बेहद ख़तरनाक और दिलों को लुभाने वाली आत्मा, मोहब्बत का किरदार निभाया है। उनके अलावा, सनी सिंह और पलक तिवारी ऐसे कॉलेज छात्रों की भूमिका में हैं, जो रहस्यों से भरे इस तूफानी सफर में फँस गए हैं। फ़िल्म में आसिफ़ ख़ान और निक (BeYouNick) भी सहयोगी किरदारों में नज़र आएँगे।
फिल्म की कहानी दिल्ली के सेंट विंसेंट कॉलेज के भूतिया परिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जहाँ एक पुराना भूत और एक शापित पेड़ हर वेलेंटाइन डे पर कहर ढाते हैं। ये कहानी एक टूटे दिल वाले छात्र शांतनु (सनी सिंह) की है, जो गलती से ‘मोहब्बत’ नाम की एक बड़ी ही मनमोहक भूतनी को जगा देता है। जिसके अतीत की कहानी काफी दुख भरी है और उसका जुनून सच में जानलेवा है। जब पूरे कॉलेज कैंपस में लोगों में वहम और भूत-प्रेत का डर बढ़ने लगता है, साथ ही रहस्यमय मौतों के मामले सामने आने लगते हैं, तब सनकी बाबा (संजय दत्त) अपनी अनोखी शक्तियों वाले टूल-किट और एक रहस्य से भरे अतीत के साथ मैदान में उतरते हैं।

मोहब्बत की ताकत हर दिन बढ़ती ही जा रही है और होलिका दहन का वक्त भी नज़दीक आ रहा है। एक ऐसी रात जब वह आत्माओं पर हमेशा के लिए क़ब्ज़ा कर सकती है, तो अब शांतनु को पता लगाना होगा कि वह असल में क्या चाहती है। लेकिन असली ट्विस्ट क्या है? बाबा शायद वो रक्षक न हों, जैसे वो दिखते हैं। अगर आप थिएटर के रोमांच से चूक गए हैं, तो अब आपके पास अपने सोफे पर बैठे-बैठे ही भूतों से रूबरू होने का मौका है। 18 जुलाई से रात 8 बजे ZEE5 और Zee Cinema पर द भूतनी की स्ट्रीमिंग का आनंद लें।
संजय दत्त ने कहा, “द भूतनी का सफर सच में बेहद मज़ेदार और अनोखा रहा है, जो सही मायने में लीक से हटकर फिल्म है। बदकिस्मती से, रिलीज़ के दौरान इस फिल्म को सिनेमाघरों में पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाई, और यह हमारी उम्मीद से कम समय तक चली। कभी-कभी कुछ फ़िल्में शोर-शराबे में पीछे रह जाती हैं। पर ये फ़िल्म हमने बड़े प्यार और सच्ची लगन से बनाई है। हमें इसकी कहानी और उसके पीछे के जज्बातों पर पूरा भरोसा था। मुझे पूरी उम्मीद है कि ZEE5 और Zee Cinema पर यह फ़िल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी।”
मौनी रॉय ने कहा, “द भूतनी में मोहब्बत के किरदार निभाने का अनुभव मेरे लिए सच में बड़ा रोमांचक था— सच में यह किरदार बेहद दिलचस्प होने के साथ-साथ रहस्यमयी और काफी संजीदगी भरा भी है, जिसमें भावनाओं की कई परत दिखाई देती है। इस किरदार की गहराई को समझना मेरे लिए ख़ुशी भरा अनुभव था, और सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद इस फिल्म को मिले ज़बरदस्त प्यार के लिए मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूँ। संजय दत्त के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है— वह सेट पर काफी सहज रहते हैं और सब में नई ऊर्जा जागते हैं। और सिद्धांत सचदेव का तहे दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझे चुनौती भरे और लीक से हटकर इस किरदार के लिए मुझ पर भरोसा जताया। ‘द भूतनी’ में वाकई हर किसी के लिए कुछ-न-कुछ जरूर है — डर, हँसी, और दिल को छू लेने वाली बातें। अब मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दर्शक ZEE5 और Zee Cinema पर इस फ़िल्म का भरपूर आनंद लेंगे।”
सनी सिंह ने कहा, “‘द भूतनी’ में शांतनु का मुख्य किरदार निभाने का अनुभव किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं था। वह एक आम इंसान है जो बेहद अजीबोगरीब और डरावनी उथल-पुथल के बीच फँस जाता है। यह फ़िल्म अपने भावनात्मक पहलू को खोए बिना हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मेल पेश करती है, यही बात मुझे सबसे अच्छी लगी। संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार, प्रतिभाशाली मौनी रॉय और बेहद प्यारी पलक तिवारी के साथ काम करने से यह अनुभव और भी यादगार बन गया। सिद्धांत के विज़न ने पागलपन भरी इस दुनिया में नई जान डाल दी। मुझे इस बात की खुशी है कि अब दर्शक अपने घरों में आराम से हँसी, रोमांच और सभी ट्विस्ट का मज़ा ले सकते हैं। तो बस तैयार हो जाइए, क्योंकि यह डरावनी कहानी अपने साथ थोड़ा पागलपन लेकर दर्शकों के बीच आने वाली है!”
पलक तिवारी ने कहा, “द भूतनी में अनन्या के किरदार निभाने का अनुभव वाकई रोमांचक था। वह दिल की मज़बूत है, हर बात जानना चाहती है और खुद को सामान्य से बिल्कुल अलग हालत में फँसा हुआ पाती है। फ़िल्म ने भावनाओं, रहस्य और थोड़े से अतरंगी अंदाज वाले हॉरर का सही संतुलन बनाए रखा, यही बात मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आई। इसकी शूटिंग के साथ-साथ संजय दत्त सर के साथ काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात थी— सेट पर उनकी ऊर्जा और मौजूदगी से ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ये अनुभव वाकई मज़ेदार था— सेट पर माहौल बहुत अच्छा था और हमारी टीम हर दिन को यादगार बना रही थी। पूरे सफ़र में सिद्धार्थ सचदेव सर के मार्गदर्शन और दमदार कहानी के साथ-साथ मुझ पर उनके भरोसे के बिना संभव नहीं हो पाता। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ कि दर्शक फिल्म देखें और इसे ZEE5 और Zee Cinema पर अपना ढेर सारा प्यार दें।”
इस मौके पर ZEE5 की हिंदी बिज़नेस हेड, कावेरी दास ने कहा, “ZEE5 में कंटेंट को लेकर हमारी सोच, दर्शकों की बदलती पसंद को समझने और ऐसी कहानियाँ पेश करने पर आधारित है, जिनमें नयापन हो, जो मनोरंजक हो और हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई हों। ‘द भूतनी’ के ज़रिये हम अपने हिंदी कंटेंट में और विविधता लाने के लिए बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। यह एक ऐसा जॉनर है जिसकी ओर दर्शक तेज़ी से खिंचे चले आ रहे हैं — अतरंगी हॉरर-कॉमेडी जिसमें मज़बूत किरदार और बड़े पैमाने पर लोगों को पसंद आने वाली सारी चीजें मौजूद हैं। यह फ़िल्म आम लोगों को पसंद आने वाली सारी चीजों को एक साथ पेश करती हैं: जिसका परिवेश युवाओं पर केंद्रित है, साथ ही इसमें अलौकिक रहस्य और भरपूर हास्य का भी शानदार मेल है। हम अपनी पेशकश में धीरे-धीरे ऑरिजिनल और प्राप्त किए गए कंटेंट का दायरा बढ़ा रहे हैं, और अब हमने ऐसे कंटेंट तैयार करने पर ज्यादा ध्यान दिया है जो देखने वालों को हैरत में डाल दे, उनका मनोरंजन करे और अलग-अलग तरह के दर्शकों से गहराई से जुड़े— और ‘द भूतनी’ हर मायने में खरी उतरती है।”
सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट ने कहा, “‘द भूतनी’ पागलपन भरी फिल्म है जिसमें जबरदस्त उथल-पुथल कॉमेडी और रोमांच का जादुई तालमेल दिखाई देता है। यही बात इस फिल्म को इतना ख़ास बनाती है। हम शुरुआत से ही एक ऐसी दुनिया बनाना चाह रहे थे जो कल्पना से परे और बेमिसाल लगे, जिसमें ऐसे किरदार हों जिनसे आप हर दिन नहीं मिलते। संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी ने इस फिल्म के सफर को सच में यादगार बना दिया है। सिद्धार्थ सचदेव ने अपनी जबरदस्त एनर्जी और विजन से इस अनोखी दुनिया को पर्दे पर बखूबी उतारा है, और हमें बेहद ख़ुशी है कि अब दर्शक ZEE5 और Zee Cinema पर इस फिल्म का भरपूर आनंद ले पाएँगे। चाहे आप इसे सिनेमाघरों में न देख पाए हों या इस दीवानगी का फिर से अनुभव करना चाहते हैं, यह एक ऐसी डरावनी कहानी है जिसका आप शुरू से अंत तक भरपूर लुत्फ उठाएँगे।”
‘द भूतनी’ का प्रीमियर ZEE5 और Zee Cinema पर इस 18 जुलाई को रात 8 बजे होगा। जबरदस्त हॉरर से भरपूर इस मज़ेदार फिल्म को देखना न भूलें!