Monday , July 14 2025

लखनऊ उत्तर : रक्षामंत्री के जन्मदिवस पर विकास कार्यो के लोकार्पण संग हुए कई आयोजन

विधायक डा. नीरज बोरा ने लोकार्पित किए ओपन जिम व वाटर कूलर  

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर गुरुवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विधायक डा. नीरज बोरा ने उत्तरी क्षेत्र में विकास कार्यो का लोकार्पण किया। वहीं कई स्थानों पर अलग-अलग हुए आयोजन के दौरान उन्होंने अस्पताल के मरीजों में फल वितरण तथा कुष्ठ आश्रमवासियों में भोजन प्रसाद का वितरण किया। 

जन्मोत्सव आयोजनों की श्रृंखला का शुभारम्भ प्रातः कुर्सी रोड स्थित सरगम अपार्टमेण्ट से हुआ, जहां रेजिडेण्ट वेलफेयर एशोसिएशन की ओर से विधायक डा. नीरज बोरा की उपस्थिति में केक काटकर रक्षामंत्री के दीर्घायुष्य की कामना की गई। डा. बोरा ने अपार्टमेण्ट परिसर में स्थापित ओपन जिम का लोकार्पण भी किया।

लाला लाजपतराय वार्ड में पार्षद राघव राम तिवारी द्वारा आयोजित कन्या पूजन एवं प्रसाद वितरण समारोह में विधायक डा. नीरज बोरा ने 101 कन्याओं का पूजन, वंदन एवं अभिनंदन के साथ ही प्रसाद वितरित किया।

इसके बाद ठाकुरगंज स्थित टीबी अस्पताल के मरीजों में फल वितरण हुआ तथा विधायक डा. नीरज बोरा ने अस्पताल परिसर में शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित तीन वाटर कूलरों का लोकार्पण किया। 

वहीं बोरा फाउण्डेशन के तत्वावधान में कानपुर रोड स्थित आदर्श कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक डा. नीरज बोरा ने आश्रमवासियों के साथ समय बिताया और मध्याह्न भोजन प्रसाद का वितरण किया।

वहीं इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन, युवा इकाई, लखनऊ द्वारा हज़रतगंज स्थित निज परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक डा. नीरज बोरा ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने आयोजक मण्डल के सभी युवाओं को रक्षामंत्री के जन्मदिवस पर किए गए इस सारस्वत अनुष्ठान के लिए साधुवाद दिया।