लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लाला लाजपतराय वार्ड में पार्षद राघव राम तिवारी द्वारा कन्या पूजन एवं प्रसाद वितरण समारोह आयोजित किया गया।


पार्षद कार्यालय पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने शक्ति स्वरूपा मां भगवती से केंद्रीय रक्षामंत्री के दीर्घायुष्य होने की प्रार्थना की। समारोह में 101 कन्याओं का पूजन, वंदन एवं अभिनंदन के साथ ही प्रसाद वितरित किया गया।