Saturday , July 5 2025
Lucknow-Swachhata-Abhiyan-Logo

लखनऊ स्वच्छता अभियान ने रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया ये संदेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नागरिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सहभागिता का एक सशक्त उदाहरण पेश करते हुए, रे सस्टेनेबिलिटी के लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर इमामबाड़ा चौक पर एक जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय, लाजपत नगर के छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस पहल का उद्देश्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और दीर्घकालिक व्यवहार परिवर्तन को प्रोत्साहित करना था। नागरिकों, दुकानदारों और बच्चों ने इस रैली में भाग लिया और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के उपयोग व कचरा पृथक्करण को बढ़ावा दिया। इस दौरान 350 से अधिक कपड़े और कागज़ के बैग वितरित किए गए ताकि लोगों को स्थायी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

 घंटाघर के पास आयोजित एक भावनात्मक नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने रचनात्मक तरीक़े से प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध अपने संदेश प्रस्तुत किए, जिससे बड़ी संख्या में लोग आकर्षित हुए और अपने रोज़मर्रा के पर्यावरणीय निर्णयों पर विचार करने लगे।

लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) के  म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (MSW) प्रमुख मनोज सोनी ने कहा, “यह आंदोलन केवल प्लास्टिक को ना कहने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की संस्कृति को स्थापित करने का प्रयास है। लखनऊ के नागरिकों, विशेषकर युवाओं का उत्साह दर्शाता है कि हमारा शहर अब सिर्फ़ जागरूक नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य को गढ़ने में भी सक्रिय रूप से जुट चुका है।”

यह आयोजन लखनऊ में चल रहे उस व्यापक परिवर्तन का हिस्सा है, जिसे लखनऊ स्वच्छता अभियान, लखनऊ नगर निगम के सहयोग से आगे बढ़ा रहा है। आधुनिक कचरा संग्रहण और परिवहन प्रणाली से लेकर नागरिकों की सक्रिय भागीदारी तक, LSA शहर को साफ़ और हरित बनाने के लिए एक सुनियोजित बदलाव की दिशा में कार्य कर रहा है।