लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम क्षेत्र में हाल ही में सड़क धंसने की घटना ने नगर विकास कार्यों में एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी को एक बार फिर उजागर कर दिया है। सुएज इंडिया के मुताबिक इस दुर्घटना की मुख्य वजह लेसा द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना और समन्वय के कराए गए भूमिगत बिजली लाइन बिछाने का कार्य है।
करीब दो माह पूर्व लेसा द्वारा इस क्षेत्र में एच.टी. केबल को एच.डी.डी. (हॉरिजॉन्टल डायरेक्शनल ड्रिलिंग) तकनीक से बिछाया गया था। इसके चलते आसपास की मिट्टी ढीली हो गई और सड़क का हिस्सा धंस गया।

सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया कि यह घटना सीवर रिसाव से संबंधित नहीं है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एच.डी.डी. के दौरान खुदाई से उत्पन्न हुए गड्ढे की वजह से सड़क धंसी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीक का प्रयोग विद्युत विभाग और दूरसंचार कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिससे सीवर प्रणाली को भी नुकसान पहुंच रहा है।
श्री मठपाल ने अपील की कि लेसा और अन्य एजेंसियां जलकल व सुएज को एच.डी.डी. कार्य से पूर्व सूचना दें। ताकि संयुक्त निरीक्षण के बाद काम किया जा सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। सुएज की ओर से संबंधित विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की गई है, ताकि जनहित से जुड़े कार्य बिना किसी रुकावट और नुकसान के पूरे किए जा सकें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal