Wednesday , July 2 2025

“वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण अभियान-2025” का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ

अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक “वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण अभियान-2025” का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। बैंक ऑफ बडौदा द्वारा मंगलवार को “मसौधा ब्लॉक की खानपुर ग्राम पंचायत” हेतु डा0 राम अवध विश्‍वविद्यालय, अयोध्‍या के स्‍वामी विवेकानन्‍द प्रेक्षागृह में सम्‍पूर्ण उ0प्र0 के लिए इस अभियान के “प्रदेश स्तरीय शुभारम्‍भ कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचित और ग्रामीण समुदायों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुँच तथा जनसुरक्षा योजनाओं में अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करना है।  

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कृष्ण कुमार सिंह (मुख्य विकास अधिकारी, अयोध्या) ने अपने उदबोधन में वित्तीय समावेशन की महत्ता को रेखांकित करते हुए इस प्रकार के अभियानों को ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के आर्थिक विकास हेतु अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने युवाओं को मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ लेकर स्‍व-रोजगार हेतु प्रेरित किया, साथ ही साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय सुझाए। 

यह कार्यक्रम शैलेन्द्र कुमार सिंह (अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उ.प्र.) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा एवं प्रदेश मे कार्यरत समस्त बैंक वित्तीय समावेशन को एक सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में देखते है और अंतिम छोर तक वित्तीय सेवाएं पहुँचाने हेतु सतत प्रयासरत है। उन्‍होने कृषि तथा एमएसएमई क्षेत्र में बैंको की अन्‍य ऋण योजनाओं के बारें में बताया तथा साइबर फ्राड के बारे में जागरूक किया।  

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में निधि कुमार (उप महाप्रबन्‍धक, राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समिति उ0प्र0), संजय सिंह (सहायक निदेशक, संस्‍थागत वित्‍त उ0प्र0), महेन्‍द्र देव (जिला विकास अधिकारी अयोध्‍या), मुरली मनोहर (क्षेत्रीय प्रमुख भारतीय स्टेट बैंक अयोध्‍या), शशांक (क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बडौदा अयोध्‍या), अविनाश पलोड (क्षेत्रीय प्रबन्‍धक, उ0प्र0 ग्रामीण बैंक अयोध्‍या), अवधेश कुमार तिवारी (सर्किल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक अयोध्‍या), प्रियंका यादव (अंचल प्रमुख, यूको बैंक अयोध्‍या) एवं रामेन्‍द्र (जिला समन्‍वयक इण्डियन बैंक, अयोध्‍या) तथा बैंकों के अन्‍य अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सभी ने अपने-अपने संस्थानों की वित्तीय समावेशन हेतु की जा रही पहलों की जानकारी साझा की। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश शंकर यादव (अग्रणी जिला प्रबन्‍धक अयोध्‍या), कमलेश यादव (जिला विकास प्रबन्‍धक, अयोध्या) ने सक्रिय भूमिका निभायी। कार्यक्रम में जनपद के प्रशासनिक अधिकारीगण, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र, बैंक मित्र, बैंक सखी, बी0सी0 सखी, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर डिजिटल बैंकिंग, जनधन खाते, आधार सीडिंग, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT), बीमा योजनाएँ (PMJJBY, PMSBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY) जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में नुक्‍कड नाटक के माध्‍यम से जानकारी प्रदान की गई। ऑन-द-स्पॉट खाता खोलने एवं बीमा नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

बैंक ऑफ बड़ौदा तथा सहभागी बैंक इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस अभियान के माध्‍यम से “वित्तीय समावेशन संतृप्‍तीकरण” का उद्देश्य पूर्ण रूप से साकार हो सके।