Wednesday , August 20 2025

वी केयर फिजिओ ऐंड ऐक्यूपंक्चर सेंटर में बिना दवा और सर्जरी के होगा दर्द का इलाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बढती उम्र तो सिर्फ बहाना है, अब तो युवा भी शरीर के विभिन्न अंगों समेत हड्डियों में दर्द की शिकायत कर रहे हैं। इसमें जितनी बड़ी भूमिका खान-पान की है उतना ही जरूरी सही इलाज भी है। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड में मंगलवार को ‘वी केयर फिजिओ ऐंड ऐक्यूपंक्चर सेंटर’ की शुरुआती की गई। इसका उद्घाटन समाज सेवी नम्रता पाठक ने किया। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ हर्षवर्धन, मेडिकल सुपरीटेंडेंट (SGPGI), डॉ के.के सिंह, सर्जन एंड पीआरओ (KGMU), डॉ लोकेंद्र गुप्ता, हेड इमरजेंसी मेडिसिन (मेदांता), नगर निगम सदन में भाजपा के उपनेता कैशलेंद्र द्विवेदी और आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के सशक्त सिंह, इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स यूपी (IACC) कमेटी के चेयरमैन मुकेश सिंह और (IACC) लखनऊ चैप्टर की चेयरमैन रीना सिंह भी उपस्थित रहीं। 

‘वी केयर फिजिओ ऐंड ऐक्यूपंक्चर सेंटर’ की प्रोपराइटर डॉ. आरती मिश्रा (बीपीटी, एमपीटी, ऑर्थो ऐंड स्पोर्ट रिहैब, डिप्लोमा इन ऐक्यूपंक्चर) ने बताया कि सेंटर पर आधुनिक तकनीक और ऐक्यूपंक्चर के ज़रिए मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही हमारी कोशिश है कि लोगों को बिना दवाओं और सर्जरी के दर्द और अन्य समस्याओं से राहत दिलाई जाए। फिजियोथेरेपी और ऐक्यूपंक्चर आज की ज़रूरत है, खासकर उन मरीजों के लिए जिन्हें लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता होती है।