लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा मंगलवार को आईआईए भवन में आयोजित पदाधिकारियों के औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह के साथ अपने नए वार्षिक सत्र की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर आईआईए के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली प्रदेश से 160 नव-नियुक्त पदाधिकारी ने एमएसएमई के उत्थान एवं विकास हेतु अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गयी।
शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना मौजूद रहे। उन्होंने राज्य और देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रचार और विकास में आईआईए द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में एमएसएमई द्वारा हरित और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए आईआईए द्वारा की गई पहल की भी सराहना की। उन्होंने आईआईए के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल एवं उनकी कार्यकारिणी समिति को शुभकामनायें दी।

समारोह के दौरान दिनेश गोयल ने निवर्तमान अध्यक्ष नीरज सिंघल से प्रतीकात्मक आईआईए ध्वज प्राप्त करते हुए औपचारिक रूप से आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
अपने भावपूर्ण संबोधन में, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने 2023 से 2025 तक के अपने कार्यकाल के दौरान उनके साथ पूर्ण समर्पण के साथ काम करने वाले सभी आईआईए पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नीरज सिंघल ने आशा व्यक्त की कि दिनेश गोयल के नेतृत्व में, आईआईए नई ऊंचाइयों को छुएगा और इंडस्ट्री 4.0 और 5.0 के लक्ष्यों के अनुरूप एमएसएमई को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने उद्घाटन भाषण में दिनेश गोयल ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। जिनमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नीति वकालत के माध्यम से एमएसएमई विकास को बढ़ावा देना, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उठाकर एमएसएमई के लिए बाजारों, वित्त और प्रौद्योगिकी तक व्यापक पहुंच को बढ़ावा देना शामिल है।

साथ ही वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए एमएसएमई को तैयार करने के लिए डिजिटल टूल और हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाने को भी उन्होंने प्राथमिकता बताया। वर्तमान व्यापारिक युग में तकनीक एवं डिजिटल क्रांति के मध्य उन्होंने अपने पदाधिकारियों से आवाह्न किया कि व्यापारिक ग्रोथ की प्रेरणा देते हुए विकसित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने में हमें अपना योगदान सुनिश्चित करना है। आईआईए सदस्यों का यही संकल्प, उद्योग बढ़ाएंगे विकसित भारत बनायेंगे।
आईआईए के नए सत्र 2025 – 26 के लिए कोर टीम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आलोक अग्रवाल, महासचिव पद पर दीपक बजाज एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर अवधेश अग्रवाल को शामिल किया है।
नव- नियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आईआईए सदैव ही उद्यम विकास में सहयोग देने के लिए तत्पर है। उद्योग संचालन में पर्यावरण विभाग से आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने वन मंत्री से आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही।

नव- नियुक्त महासचिव दीपक बजाज ने आईआईए के द्वारा अपने सभी सदस्यों को MSME के हित में दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि MSME भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसे और अधिक मजबूत करने के लिए आईआईए सर्करकर के साथ मिलकर सकारात्मक रुख रखते हुए कंधे से कन्धा मिलकर MSME के उत्थान के लिए दृढ संकलित है। इस कार्यक्रम का मंच संचालन भी दीपक बजाज ने किया।
नव-नियुक्त राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के आरम्भ में जल संरक्षण की महत्ता के बारे में बताते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण संकल्प से शुरू करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में आईआईए के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न चैप्टरों के सदस्य और सरकार, उद्योग जगत के लोग शामिल हुए।