Wednesday , July 2 2025

SBI : लखनऊ मण्डल ने CSR पहल के साथ मनाया 70वां स्थापना दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ मण्डल ने एक महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल की। मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे ने मातृछाया आश्रम, लखनऊ के लिए उम्मीद संस्थान को 5 लाख रुपये का चेक, खाद्यान्न, वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की।

मातृछाया आश्रम एक आश्रय गृह है जो बेघर और मानसिक रूप से विकलांग महिलाओं की देखभाल और सहायता प्रदान करता है। उम्मीद संस्थान के सदस्य हरप्रीत सिंह ने इस उदार दान के लिए एसबीआई के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।