Wednesday , July 2 2025

विजन के साथ काम करने आगे आयें महिलायें : अपर्णा यादव


प्रदर्शनी से हुई आय बच्चों की शिक्षा पर होगी खर्च : बिन्दू बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ग्रामीण बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए एकल विद्यालय अभियान की महिला इकाई द्वारा अमेलिया प्रदर्शनी और बिक्री मेले का आयोजन किया गया। मंगलवार को निराला नगर के होटल रेग्नेण्ट में आयोजित अमेलिया प्रदर्शनी का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, एकल महिला शाखा लखनऊ की अध्यक्ष एवं समाजसेविका बिन्दू बोरा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीददारी की।

मुख्य अतिथि अपर्णा यादव ने कहा कि एकल अभियान का कार्य अत्यन्त सराहनीय है। सरकार के हाथ जिन स्थानों तक नहीं पहुंच रहे हैं, वहां सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस बात पर चिन्तन होना चाहिए कि हम समाज को क्या दे सकते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए समर्थ महिलाओं को विजन के साथ काम करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में आने के पहले सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही और इसी क्षेत्र में कार्य कर रहीं बिन्दू बोरा से मेरा पुराना साथ रहा है। अपर्णा यादव ने कहा कि महिला आयोग नारी हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है और किसी भी महिला को कोई समस्या आती है तो वह आयोग की मदद ले सकता है।

एकल विद्यालय अभियान लखनऊ महिला शाखा की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से राजधानी लखनऊ में अमेलिया प्रदर्शनी लगायी जाती है। जिसका उद्देश्य वनवासी व ग्रामवासी बच्चों की शिक्षा हेतु धन संग्रह करना है। उन्होंने बताया कि भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के सवा लाख से भी अधिक गाँवों में सफलतापूर्वक चल रहे एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का कार्य किया जा रहा है। 

प्रदर्शनी संयोजक अंजना अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में असम, झारखण्ड, राजस्थान के अतिरिक्त लखनऊ, कानपुर, बरेली, बनारस, लखीमपुर से आये कुल 54 स्टॉल लगे। जिनमें लेटेस्ट फैशन और लाइफस्टाइल के परिधान, डिजाइनर ड्रेस, हैण्डलूम, साड़ी, सलवार सूट, ज्वेलरी, आर्टिफीसियल ज्वेलरी, हाथ से बने विभिन्न उपयोगी उत्पाद, अचार, बड़ी, पापड़, राखी और सजावट आदि के सामान थे। इस दौरान नीतू अग्रवाल और अमिता सिंह के संयोजन में जन्माष्टमी, रक्षाबंधन एवं तीज आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं तथा लकी ड्रा के माध्यम से उपहार भी वितरित किये गये। 

कार्यक्रम में अध्यक्ष बिन्दू बोरा, संयोजक अंजना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रेशु भाटिया, आदर्श गोयल, सीमा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, बिन्दू अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सुप्रिया, अनिला अग्रवाल, दीपा चन्द्रा, बीना गोयल, दीपाली मित्तल, मीनू शास्त्री, रेनू अग्रवाल, सुलेखा जैन, वन्दना, नीतू अग्रवाल, अमिता सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।