लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपी दर्शन पार्क में चल रहे समर कार्निवल 2025 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रगति इवेंट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह, योग शिक्षिका तृप्ति गुप्ता तथा विश्लेषक आफरीन अब्बासी, कृष्णानंद राय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया। लोगों को योग करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

वहीं शाम को सांस्कृतिक मंच पर डांस पैराडाइस एकेडमी की टीम ने वेस्टर्न कल्चर पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें मानसी, पार्थिव, समायरा, सनाया, दिव्या, काव्या, वृतिका, अमोहा, अंशिका, नारायणी, अजीत, तान्या, अनन्य, दिव्या, काश्वी, अनविका, वंशिका गुणवंती, प्रकृति, मिस्ठी, वैदेही, कौशिकी, आव्या, तेजस्वी, इशांत, आदेश, श्रम, निष्ठा, तनु, अद्विक, ऐश्वरी आराध्या, अनुवीक्षा, अर्णव, मधु और प्रकृति शामिल थे।
उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सभी कलाकारों को सम्मानित किया। अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।