Tuesday , July 1 2025

‘योग से स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की ओर’ थीम संग किया योग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रचार विभाग, उत्तर भाग द्वारा भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5:30 बजे प्रोफेसर मनोज अग्रवाल और नगर संघचालक राकेश की उपस्थिति में की गई। उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम के संयोजक एवं लखनऊ उत्तर भाग के प्रचार प्रमुख चन्द्र भूषण ने योग के महत्व और इसकी वैश्विक स्वीकार्यता पर प्रकाश डाला।

योग सत्र का संचालन कर रही लखनऊ विश्वविद्यालय की योग शिक्षिका सुनीता गुप्ता ने कहा, ‘योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक विकास का भी माध्यम है। हमें इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।’ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान और विविध योग आसनों का अभ्यास किया।

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट नमो नारायण मीना और सौरभ माथुर के साथ में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सैनिकों ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और आयुर्वेदिक परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक एवं लखनऊ उत्तर भाग के प्रचार प्रमुख चन्द्र भूषण ने कहाकि आज पूरा विश्व योग की अनिवार्यता को स्वीकार कर चुका है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि योग किसी एक धर्म या देश की सीमाओं में बंधा नहीं, बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी विज्ञान है। सभी नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर एक स्वस्थ और संतुलित जीवन की ओर अग्रसर हों।

इस अवसर पर सह संयोजक के रूप में रूपेश कुमार, राजकुमार गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तर भाग, लखनऊ के सह प्रचार प्रमुख सुमित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग बीके श्रीवास्तव, पीके त्रिपाठी, अनिल मेहता, शैलेन्द्र तिवारी, आरके शर्मा, सतीश मिश्रा (पूर्व उप महापौर), मालेश कुमार पाण्डेय, श्याम किशोर वर्मा, दिनेश गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, राजाराम सिंह, डाॅ. पीयूष अवस्थी का रहा।