लोक हितैषी है डबल इंजन सरकार : डा. नीरज बोरा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने शुक्रवार को अलीगंज एवं फैजुल्लागंज में भूमि पूजन कर विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ कराया। मौके पर पहुंचे स्थानीय जनों ने विधायक का स्वागत किया तथा बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य आरम्भ कराने के लिए उनका आभार जताया।

इस अवसर पर विधायक डा. बोरा ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सड़क, पेयजल, सीवर के कार्यों के साथ ही पार्कों का सौन्दर्यीकरण, पुस्तकालय निर्माण, नये सामुदायिक केन्द्र निर्माण जैसे कार्य हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार सुशासन व विकास को समर्पित लोक हितैषी सरकार है।

सतत विकास के क्रम में शुक्रवार को हुए भूमि पूजन में महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड अन्तर्गत सेक्टर-के में चन्द्रशेखर गुप्ता के घर के सामने स्थित पार्क के तीनों तरफ की सड़कों का पेवर डामरीकरण कार्य तथा इसी वार्ड में याडा पार्क होते हुए सुनील गुप्ता के घर तक सड़क लेयरीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, पार्षद स्वदेश सिंह सहित स्थानीय स्वजन उपस्थित रहे।

इसी प्रकार फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड अन्तर्गत श्रीनगर कालोनी में बृजेन्द्र तिवारी के घर से अखिलेश गुप्ता के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य तथा श्रीनगर कालोनी में रश्मि सिंह के घर से दयानन्द के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, पार्षद रश्मि सिंह, श्रीनगर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal