लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंजाब नैशनल बैंक ने देश की सुरक्षा करनेवाले वीर सैनिकों के प्रति अपने अटूट समर्थन की पुष्टि करते हुए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 11 जून तक अपनी प्रमुख रक्षक प्लस योजना के अंतर्गत 26 मृतक रक्षा और अर्धसैन्य बलों कर्मियों के परिवारों को 17.02 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की।

सहायता प्राप्त करने वाले इन 26 परिवारों में बिरली गली जैसे अभियानों में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कर्मियों के परिवार भी शामिल थे। उनके शौर्य और समर्पण को सम्मानित करते हुए, पीएनबी अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के समन्वय से, विभिन्न राज्यों के 26 स्थानों पर शोक संतप्त परिवारों को चेक सौंपते हुए हार्दिक समर्थन व्यक्त किया और उनके वीरतापूर्ण योगदान को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए बिनय गुप्ता (सीजीएम, बीएआरएम, पीएनबी) ने कहा, “शहीदों के परिवारों के साथ खड़े रहना हमारा परम कर्तव्य है। रक्षक प्लस योजना के माध्यम से, पीएनबी महज वित्तीय सहायता से कहीं अधिक प्रदान करता है। यह उनके अप्रतिम बलिदानों के लिए हमारे सम्मान और सतत समर्थन का प्रतीक है। हम अपने वीरों के साहस को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के लिए शक्ति का एक स्तंभ बनने का संकल्प लेते हैं।”