Saturday , August 2 2025

जिलाधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए अभियंता, किया आंदोलन का ऐलान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार द्वारा बीते 13 जून को अपने कैम्प कार्यालय में सिंचाई विभाग, बाढ़ खण्ड, आजमगढ़ के अधिशासी अभियंता इं0 अरूण सचदेव के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट किये जाने के सम्बन्ध में 16 जून को उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी परिषद की आपात-कालीन बैठक आहूत की गयी। जिसमें प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों के अभियंताओं ने प्रतिभाग किया। 

बैठक में प्रकरण की विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित सभी अभियंताओं ने जिलाधिकारी के उक्त कृत्य को मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति का कृत्य बताया। एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से जिलाधिकारी को भारतीय प्रशासनिक सेवा से तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग की गयी। सभी ने जिलाधिकारी द्वारा सुनियोजित ढ़ग से प्रथम श्रेणी के अधिकारी, अधिशासी अभियंता के साथ की गयी मारपीट की घोर निन्दा की। जिलाधिकारी के उक्त कृत्य से प्रदेश के समस्त अभियंता आक्रोशित हैं। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष इं. वीके श्रीवास्तव और महासचिव इं. आशीष यादव ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी परिषद द्वारा लिये गये निर्णयानुसार प्रदेश सरकार/शासन के ध्यानाकर्षण हेतु 18 जून को कैन्ट रोड, उदयगंज, लखनऊ स्थित सिंचाई भवन के सम्मुख उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों के अभियंता अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। वहीं प्रदेश के समस्त जनपदों में उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन की जनपदीय शाखाओं के तत्वाधान में समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों द्वारा धरना प्रदर्शन प्रारम्भ किया जायेगा।