लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर नगर निगम में सेवा प्रदाता संस्था के माध्यम से कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों का पारिश्रमिक रू0-18,000-22,000 (समान कार्य का समान वेतन) की नीति का पालन कर एक समान किये जाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के लेखा विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर, अटल विहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज में प्रदाता के माध्यम से तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर, पुस्तकालय इंचार्ज, लिपिक को वर्तमान में रू0-19,800.00 प्रति माह पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। लेखा विभाग में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों को रू0-18,000.00 प्रतिमाह पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। परन्तु अद्यतन नगर निगम के विभिन्न जोनों में सेवा प्रदाता के माध्यम से तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मात्र रू 10 हजार प्रतिमाह पारिश्रमिक प्राप्त हो रहा है। जो नगर निगम में सेवा प्रदाता के माध्यम से तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मियों / सफाई श्रमिकों को प्राप्त परिश्रमिक रु 10,088.00 से भी कम है।
उन्होंने कहा कि एक ही विभाग में समान पद के कार्य हेतु पृथक-पृथक पारिश्रमिक भुगतान में भेदभाव अनुचित होने के साथ-साथ कर्मियों के मनोबल को भी कमजोर करता है। जिससे कर्मचारियों की कार्य कुशलता भी प्रभावित होती है। जो नगर निगम संस्था एवं कर्मचारी हित में नहीं है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal