Tuesday , November 4 2025

नीट (यूजी) 2025 : PW ने मेधावी छात्रों के लिए आयोजित किया रोड शो

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने द्वारा शनिवार को जारी किए गए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी)-2025 के नतीजों में फिजिक्सवाला (PW) के छात्रों ने भी सफलता का परचम लहराया। 

फिजिक्सवाला ने लखनऊ में विजय यात्रा (रोडशो) आयोजित किया, जहाँ नीट 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले उन छात्रों की कामयाबी को सेलिब्रेट किया गया, जिन्होंने शहर के फिजिक्सवाला के टेक-एनेबल्ड ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर्स से पढ़ाई की थी। उन्हीं में से सुजन वीर सिंह भी लखनऊ के टॉप परफॉर्मिंग फिजिक्सवाला स्टूडेंट्स में से एक रहे।

मेधावियों के सम्मान में निकली विजय यात्रा में मौजूद स्टूडेंट्स के चेहरे पर सफलता की खुशी साफ झलक रही थी। वहीं ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए स्टूडेंट्स ने सफलता का जश्न मनाया तो उनके अभिभावक और टीचर्स भी खुद को न रोक सके और जमकर थिरके।