लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी में मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह और सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने जानकीपुरम क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डिसिल्टिंग कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया और मौके पर मशीनों से हो रही सीवर मैनहोल सफाई को भी परखा।
श्री मठपाल ने अधिकारियों को बताया कि सीवर की सफाई के लिए सुपर सकर, जेटिंग मशीन और हाइड्रोलिक ग्रैबर जैसी उन्नत मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मैनहोल की सफाई सुनिश्चित हो रही है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मशीनों का उपयोग प्रभावी रूप से हो रहा है और कार्य संतोषजनक गति से आगे बढ़ रहा है।
जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने जोनल अधिकारियों और सुपरवाइज़रों को निर्देशित किया कि डिसिल्टिंग कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए ताकि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से आम जनता को राहत मिल सके। इस संयुक्त निरीक्षण में सुएज और जलकल विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal