Tuesday , July 1 2025

समर कार्निवल 2025 : भीषण गर्मी में गूंजा “यह शाम मस्तानी…”

समर कार्निवल 2025 : भीषण गर्मी में गूंजा “यह शाम मस्तानी…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपी दर्शन पार्क में चल रहे समर कार्निवल 2025 में प्राचीन सांस्कृतिक मंच से युवा और उभरते कलाकारों को निशुल्क मंच प्रदान किया जा रहा है। बुधवार को मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी एवं अंकित सिंह ने पुकारता चला हूं मैं, जिंदगी बन गई हो तुम, धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले, बड़ी सुंदर दिखती हो, आज की रात मेरे दिल सहित कई प्रस्तुतियां दी।

अंशुमान ने किसी की मुस्कुराहट, शुभम का क्लासिकल डांस और उस्मान श्याम व अंशुमन की प्रस्तुति यह शाम मस्तानी ने शाम को मस्तानी बना दिया।

 ग्रेस एट पेस स्टूडियो एकेडमी की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं, जिसमें नृत्य, गायन, कीबोर्ड, हिप-हाप, गिटार में बच्चों ने सबका दिल जीता।

लोकनृत्य शिक्षक मोहित कपूर द्वारा प्रशिक्षित बच्चों नें घूमर राजस्थानी, सरस्वती वंदन, इत्ती सी हंसी आदि गानों पर प्रस्तुत की। जिसमें अमायरा, अनिका, काव्या, वर्तिका, त्रिशा, अविका, अकशिका, हिमानी, सीमा, अपर्णा, पुष्पा राजश्री वर्धन, राजश्री भारती, श्रुति शामिल रहीं।