Tuesday , July 1 2025

कैलाश मानसरोवर सेवा समिति ने तीर्थ यात्रियों को सम्मानित कर किया विदा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु भारत सरकार द्वारा पूरे देश से 750 यात्रियों का चयन किया गया है। जिसमें प्रारंभिक लिस्ट में उप्र के 5 तीर्थयात्री ध्रुव प्रकाश गुप्ता, मेघना केसरवानी, उत्कर्ष केसरवानी, डॉ. प्रतुलराज गुप्ता तथा डा. आशुतोष कुमार गुप्ता शामिल है। यह जानकारी कैलाश मानसरोवर सेवा समिति के अध्यक्ष केके सिंह ने दी।

इन तीर्थ यात्रियों को चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैलाश मानसरोवर सेवा समिति की ओर से पट्टिका ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर विदाई दी गई। इस अवसर पर कैलाश मानसरोवर सेवा समिति के अध्यक्ष केके सिंह, आशुतोष अग्रवाल (उपाध्यक्ष), डॉ. आरएस भदौरिया (महासचिव) तथा कोषाध्यक्ष मथुरा पाठक ने अपने विचार व्यक्त किए।

इसके पूर्व इन कैलाश यात्रियों को समिति के कार्यालय में यात्रा के संबंध में ब्रीफिंग की गई। जिसमें यात्रा की तैयारी, आईडी, मेडिकल परीक्षण, आवश्यक सामग्री, जरूरी दवाईयां, कपड़े एवं विदेशी मुद्रा डॉलर / युवान आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई। हाई एल्टीट्यूड पर होने वाले जोखिम एवं उनसे बचने के उपाय भी बताए गए।

समिति के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि इन यात्रियों को कैलाश मानसरोवर भवन, गाजियाबाद में रिपोर्ट करना होगा, फिर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आगे यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।