Tuesday , July 1 2025

पाठ्यक्रमों में हो क्रान्तिकारियों की गाथा : वत्सल बोरा

जयंती पर याद किए गए रामप्रसाद बिस्मिल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। काकोरी काण्ड के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर आज उन्हें याद किया गया। जानकी विकास महासमिति के तत्वावधान में जानकीपुरम के जानकी विहार पार्क स्थित बिस्मिल की प्रतिमा पर युवा समाजसेवी वत्सल बोरा, महासमिति के पदाधिकारियों के साथ ही टीम डा. नीरज बोरा के सदस्यों ने फूल चढ़ाए।

समाजसेवी वत्सल बोरा ने कहा कि क्रान्तिकारियों की कथा से हमारी पीढ़ी अनभिज्ञ है। रामप्रसाद बिस्मिल सहित देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन देने वाले क्रांतिकारियों का जीवन वृत्त पाठ्यक्रमों में सम्मिलित होना चाहिए।

जानकी विकास महासमिति के संरक्षक डा. संग्राम सिंह चौहान, अध्यक्ष रामभवन मिश्र, सचिव डॉ. जानकी शरण शुक्ल ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की स्वाधीनता संग्राम में योगदान पर चर्चा की।

इस अवसर पर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय, प्रमोद अवस्थी, अनूप मिश्रा, आदित्य मिश्रा, एबी पांडे, सीके वर्मा के साथ ही टीम डा. नीरज बोरा की ओर से सतीश वर्मा, डा. एसके गोपाल, सुनील अग्रवाल, आशीष गुप्ता, मयंक मिश्रा, सागर सक्सेना, विनय कुमार गुप्ता, जितेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।