Monday , September 29 2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर अमरावती ग्रुप ने किया पौधरोपण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रियल एस्टेट डेवलपर्स अमरावती समूह ने अमरावती आईटी सिटी और अमरावती मिडटाउन परियोजना स्थलों पर व्यापक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर पीपल, नीम, गुलमोहर, अमलतास जैसे छायादार और पर्यावरण के अनुकूल पौधे लगाए गए।

इस अभियान में अमरावती परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों, श्रमिकों और उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

अमरावती समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन रजनीकांत मिश्रा ने कहा, “हमारा मानना है कि हर इमारत को प्रकृति के साथ सामंजस्य में खड़ा होना चाहिए। हमारा वृक्षारोपण अभियान एक बार की घटना नहीं है, बल्कि यह हर निर्माण में सतत विकास को अपनाने का हमारा वादा है।”

अमरावती समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन रवि प्रकाश पांडे ने कहा, “एक रियल एस्टेट समूह के रूप में हम केवल घर ही नहीं बनाते, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव भी रखते हैं। पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हर पौधे, हर निर्णय में झलकती है।”

अमरावती समूह की पर्यावरण दिवस पहल एक अनुस्मारक है कि विकास और हरित जीवन एक साथ चल सकते हैं। ऐसे प्रयासों के माध्यम से, अमरावती स्वयं को एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में स्थापित कर रहा है, जो न केवल घर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि एक हरित भविष्य के निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में अमरावती समूह के प्रेसिडेंट अनुराग बाजपेयी, भूमि अधिग्रहण से सत्येन्द्र कुमार एवं धीरज सिंह, मानव संसाधन प्रमुख, गरिमा सिंह, विनय तिवारी और मोहित बिथरिया, निर्माण एवं योजना विभाग से उपस्थित रहे।