Wednesday , July 2 2025

केंद्र सरकार से गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित गौ ध्वज के क्रम में शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने भारत वर्ष गौ ध्वज परिक्रमा व गौ ध्वज निरीक्षण यात्रा के दौरान गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की। बता दें कि पिछले वर्ष ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने पूरे भारतवर्ष की यात्रा कर हर प्रदेश के प्रदेश मुख्यालय पर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने हेतु गौ ध्वज प्रतिष्ठा यात्रा कर गौ ध्वज स्थापित किया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि उस समय महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे की सरकार गौमाता को राज्य माता घोषित कर कानून बनाया था। 

इसी क्रम में आज शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित गो ध्वज का परिक्रमा किया गौमाता का पूजन अर्चन कर गो ध्वज की पूजा आरती की। उन्होंने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी चाहते है कि देश में गौ माता की रक्षा के लिए सबसे पहले गौमाता को पशु की सूची से निकाले। केन्द्र सरकार केन्द्रीय कानून बनाते हुए गो माता को राष्ट्रमाता घोषित करे। 

उक्त गौ ध्वज परिक्रमा व गौ ध्वज निरीक्षण यात्रा की पूजा अर्चना में स्थानीय समाजसेविका व शंकराचार्य जी की शिष्य रेखा त्रिपाठी, लता पाण्डेय, गौ सांसद राम बाबू यादव, अवधेश बाजपेई गौ ध्वज प्रमुख, सेवकराम, विवेक सिंह रेखा थपालिय, कार्तिक शुक्ल, गुड़िया यादव, राम केवल मिश्र, रूपमा पाल, मीनाक्षी सिंह, वीरेंद्र पटेल, धर्मेश, आयुष्मान बाजपेई, अविनाश शुक्ला, श्रवण कुमार मिश्र सहित अन्य गौ भक्त उपस्थित रहे।