Friday , August 1 2025

सीएम के जन्मदिन पर चार स्थानों पर लगाया वॉटर कूलर, किया पौधरोपण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री श्याम परिवार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ महानगर में चार स्थानों पर वॉटर कूलर लगाने एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंग इण्टर कॉलेज में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ. नीरज बोरा के साथ महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, अनुराग साहू, आशीष अग्रवाल, प्रियंक गुप्ता उपस्थित रहें।

 

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक डॉ. नीरज बोरा ने प्रबंधक शुभम सिंह, प्रिंसिपल डॉ. शिव कुमार गुप्ता, शिक्षक राजीव गुप्ता को वॉटर कूलर देकर दिया। श्री श्याम परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम परिवार के सदस्य विनोद अग्रवाल ने दो वाटर कूलर एवं एक अवधेश अग्रवाल द्वारा दिया गया। जिसे लखनऊ महानगर कोतवाली, हजरतगंज थाना परिक्षेत्र में लगाने को दिया गया है।

रामाधीन सिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में विधायक डॉ. नीरज बोरा ने फलदायी पौधों को रोपण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रबंधक सूरज वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, अंकुश बाजपेई, लखनऊ आईवीएफ युवा अध्यक्ष प्रियंक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रमन निगम, पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, जिला प्रतिनिधि ऋषि कपूर, सोनू जायसवाल, पुन्नी वर्मा उपस्थित रहें।