लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग में एम्बेड यूथ वॉलंटियर्स द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एम्बेड-फैमिली हेल्थ इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सोमनाथ, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभात सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक, प्रतिरक्षण अधिकारी मंजू तिवारी, यूथ चैंपियन दीपाली कश्यप सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डॉ. सोम नाथ ने इस अवसर पर कहा, “वृक्ष न केवल हमारे पर्यावरण के संरक्षक हैं, बल्कि यह मानव जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हमें हर अवसर पर पौधारोपण को बढ़ावा देना चाहिए।”
एम्बेड-फैमिली हेल्थ इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने कहाकि, “आज की प्रमुख आवश्यकता है कि हम प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाते हुए जीवनशैली अपनाएं। एम्बेड यूथ वॉलंटियर्स का यह प्रयास सराहनीय है, जो समाज को एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता है।”

यूथ चैंपियन दीपाली कश्यप के सहयोग से एम्बेड यूथ वॉलंटियर्स ने सामूहिक रूप से पौधारोपण करते हुए पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया और लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास हरियाली बढ़ाने में योगदान दें।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से वृक्षारोपण करेंगे और प्रकृति को संरक्षित रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर निधि सिंह फार्मासिस्ट, रीता सिंह बीसीसीएफ, विनीता उपस्थित रहीं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal