Tuesday , July 1 2025

जानकीपुरम के पार्कों में लगे प्रकाश बिन्दु और झूलों का लोकार्पण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विधायक डा. नीरज बोरा ने गुरुवार को जानकीपुरम द्वितीय वार्ड अंतर्गत सेक्टर एच स्थित तीन पार्कों में लगे प्रकाश बिन्दु और झूलों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पार्कों का कायाकल्प किया जा रहा है शेष बचे पार्कों को भी सुसज्जित किया जायेगा। शीघ्र ही क्षेत्र के अन्य प्रमुख पार्कों में ओपन जिम की भी स्थापना करायी जायेगी।

जिन पार्कों में हाई मास्क, सोलर लाइट और झूलों का लोकार्पण किया गया उनमें छुइयापुरवा गांव के निकट नर्मदेश्वर पार्क, टंकी वाला पार्क और सिद्धेश्वर पार्क शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पार्षद राजकुमारी मौर्या, सतीश वर्मा सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।