Wednesday , July 2 2025

अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान में विधायक ने किया पौधरोपण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अवध वन प्रभाग के सहयोग से अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान द्वारा गुरुवार को जानकीपुरम स्थित आईईटी परिसर में पौधे लगाये गये। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। 

इस मौके पर पीपल व अन्य छायादार व फलदार पौधे लगाये गये। इस अवसर पर आईईटी के निदेशक विनीत कंसल, रजिस्ट्रार प्रदीप बाजपेयी के साथ ही विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर और क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।