लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज चौक में पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्राचार्य डॉ अंशु केडिया के निर्देशन में पर्यावरण दिवस मनाया गया। कॉलेज की छात्राओं, NCC कैडेट्स एवं शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को डॉ. शगुन रोहतगी ने शपथ दिलायी।

सभी ने शपथ ली कि वह अपने पर्यावरण की रक्षा करेंगे और उसे स्वच्छ व हरित बनाए रखने के लिए सदैव प्रयास करेंगे। अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और जब तक वह बड़े नहीं हो जाते उनकी देखभाल करेंगे। बाजार या कहीं भी जाते समय कपड़ा या जूट का थैला साथ रखेंगे। प्लास्टिक के उपयोग से बचेंगे, ऊर्जा और पानी की बर्बादी नहीं करेंगे। दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि वह एक जिम्मेदार नागरिक बनकर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे।

इसी के साथ एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंध तंत्र से निरंजन शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रथम स्थान अंजली गौतम को, दूसरा स्थान करिश्मा चौरसिया को दिया।

प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमे अपने विशेष दिवस जन्मदिन आदि में बड़े पेड़ की पौध लगानी चाहिए ताकि उम्र के साथ साथ पेड़ भी बड़ा हो। इससे हम स्वयं और समाज के प्रति सकारात्मक योगदान दे सकेंगे। सभी का दायित्व है कि हमारा देश हरा भरा रहे। इस अवसर पर कॉलेज की एनसीसी एएनओ डॉ. प्रियंका एवं सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal