Thursday , September 18 2025

बाल निकुंज : भवानी प्राइवेट आईटीआई में सुंदरकांड पाठ संग हुआ भंडारा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की इकाई भवानी प्राइवेट आई‌टीआई पल्टन छावनी में सुंदरकांड पाठ संग भंडारा आयोजित किया गया। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं के शिक्षकों एवं बच्चों की अलग-अलग भजन मंडली ने भजन, सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ प्रस्तुत किया।

सुंदरतम प्रस्तुतियों के लिए बच्चों की भजन मंडली में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग को प्रथम, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी को द्वितीय, बाल निकुंज इंटर कालेज गर्ल्स विंग को तृतीय, बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग को चतुर्थ तथा बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन शाखा को पांचवें स्थान के लिए प्रशंसा पत्र व नकद धनराशि प्रदान कर कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल ने हौसला आफजाई किया। 

वहीं दूसरी तरफ शिक्षक भजन मंडली में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग को प्रथम, बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग शाखा को द्वितीय, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी को तृतीय, बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग को चतुर्थ एवं बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी को पंचम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

कोषाध्यक्ष अलका जायसवाल द्वारा कन्याभोज के साथ विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ। जो अंजनी नंदन पवन पुत्र हनुमान जी की कृपा से देर शाम तक चलता रहा। निकुंज परिवार एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोषाध्यक्ष अलका जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा‌, ITI के प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।