Thursday , September 18 2025

IIT मंडी : रोबोटिक्स, एआई और IoT पर एक माह का रेजिडेंशियल प्रोग्राम “प्रयास 3.0”



मंडी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने अपने सतत शिक्षा केंद्र (सीसीई) के माध्यम से रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर एक महीने के गहन आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रयास 3.0 के शुभारंभ की घोषणा की है। आईआईटी मंडी परिसर में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 16 जून को शुरू होगा। प्रयास 1.0 और प्रयास 2.0 की सफलता के बाद, प्रयास 3.0 भी प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग के माध्यम से प्रतिभागियों को अत्याधुनिक तकनीकों के साथ प्रयोगात्मक शिक्षा देगा।

प्रयास 3.0 विद्यार्थियों को रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं में नवीनतम टूल्स और तकनीकों के साथ गहन प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इसमें एम्बेडेड सिस्टम्स, Arduino प्रोग्रामिंग, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विज़न, IoT इंटीग्रेशन शामिल होंगे।

मुख्य विशेषताएँ

• प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा– रियल-टाइम एप्लिकेशन्स पर कार्य
• आईआईटी मंडी के फैकल्टी द्वारा मार्गदर्शन
• उन्नत तकनीकों से परिचय – Arduino, Python, CNNs, YOLO आदि
• कैपस्टोन प्रोजेक्ट मूल्यांकन
• आईआईटी मंडी से प्रमाणपत्र
• पूर्णतः आवासीय कार्यक्रम – हॉस्टल व भोजन की सुविधा सहित

यह कार्यक्रम अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्रों के साथ-साथ डिप्लोमा धारकों के लिए खुला है। जो ऑटोमेशन, एआई और IoT के क्षेत्र में व्यावहारिक कौशल प्राप्त करना चाहते हैं।
आईआईटी मंडी के सतत शिक्षा केंद्र के प्रमुख डॉ. तुषार जैन ने कहा, “प्रयास 3.0, अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार पेशेवरों के निर्माण के लिए आईआईटी मंडी की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”