लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक क्लब “आईना” एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के अन्तर्गत अंतर-विश्वविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “ज्ञान से ध्यान तक: योग विषयक वाद-विवाद” विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। योग के दार्शनिक, वैज्ञानिक एवं समसामयिक पक्षों पर गहन और तार्किक विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्या, द्वितीय स्थान क्षितिज एवं तृतीय स्थान शिवांग मिश्रा ने प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) मनीषा शुक्ला (लखनऊ विश्वविद्यालय), प्रो. (डॉ.) आलोक अग्रवाल (एमिटी विश्वविद्यालय) तथा आर्किटेक्ट नवीन सिंह (वास्तु धरा आर्किटेक्ट्स) ने विशेष अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मूल्यांकन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु डॉ. शबिस्तान जाफरी (मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग) एवं डॉ. पूजा ज्ञानचंदानी (होटल प्रबंधन विभाग) ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. (डॉ.) एस.एम.के. रिज़वी एवं प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) एस.सी. शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. योगिता यादव के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक क्लब “आईना” द्वारा इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह आयोजन न केवल एक वाद-विवाद प्रतियोगिता था, बल्कि यह भारतीय योग परंपरा, विचारशीलता और समग्र स्वास्थ्य की ओर युवाओं को प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुआ।