Saturday , May 24 2025

लाला लाजपत राय वार्ड : पार्षद के नेतृत्व में निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य की गौरवगाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर क्षेत्र में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम लाला लाजपत राय वार्ड के पार्षद राघवराम तिवारी के नेतृत्व में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।

सेक्टर एन अलीगंज में स्थित पार्षद कार्यालय से शुरू हुई यात्रा कुर्सी रोड, टेढ़ी पुलिया चौराहा सहित आसपास के इलाकों से होते हुए वापस कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई। हाथों में तिरंगा लिए लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। यात्रा में राष्ट्र की सैन्य ताकत और आत्मगौरव का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर देशभक्ति की झलकियों के साथ जीवंत हो उठा।

यात्रा में दिनेश अग्रवाल, राम प्रसाद यादव, डीएन पांडे, राम गोपाल सोनार, शिव प्रकाश तिवारी, हरिशंकर राजपूत, प्रतीक अवस्थी, प्रवीण अग्रवाल, आशीष राजपूत, सुमेर चंद, मलहू, सुशील अवस्थी, संतोष शुक्ला, आनंद गोस्वामी, सूरज लोधी, मुन्ना शर्मा, जसवंत यादव, रामकिशोर लोधी, महावीर यादव, सोनी रावत, संगीता रावत, तारावती रावत, शीला रावत, पूजा तिवारी, शिप्रा वर्मा, रानी कनौजिया, रानी राजपूत, बीडी शर्मा, अभिषेक सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।