Saturday , May 24 2025

पूरी निष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी से निभाएं जिम्मेदारी : कुमार केशव

  • यूपी मेट्रो के पूर्व प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने भारतीय रेल परिवहन संस्थान में ट्रैफिक कंट्रोलर ट्रेनीज़ को किया संबोधित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय रेल परिवहन संस्थान में ट्रैफिक कंट्रोलर पद के लिए चयनित प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRCL) के पूर्व प्रबंध निदेशक और वर्तमान में एनसीआरटीसी की जीसी कंपनी “डॉयचे बान” में सीईओ पद पर कार्यरत कुमार केशव ने प्रशिक्षुओं को प्रेरणादायक संबोधन दिया।

श्री केशव ने अपने अनुभव साझा करते हुए लखनऊ मेट्रो परियोजना की शुरुआत और उससे जुड़ी चुनौतियों को याद किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में लखनऊ मेट्रो की आधारशिला रखी गई थी और केवल तीन वर्षों में, 2017 में इसका पहला कॉरिडोर ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक बनकर तैयार हो गया। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश और विशेषकर लखनऊ के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई।

उन्होंने इस परियोजना के दौरान आई कई जटिल तकनीकी चुनौतियों का उल्लेख किया। जैसे मवैया में कैंटीलीवर स्पैन, गोमती नदी पर मेट्रो ब्रिज, इंद्रा ब्रिज पर स्पैन और सबसे चुनौतीपूर्ण अवध रोटरी पर मेट्रो का निर्माण। इन सभी स्थानों पर, बिना यातायात रोके, कार्य रात-दिन जारी रहा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा गया।

लखनऊवासियों के सहयोग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान कई बार ट्रैफिक प्रभावित हुआ, फिर भी नागरिकों ने संयम और समर्थन बनाए रखा। जिसका परिणाम है कि आज लखनऊ मेट्रो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।

अपने प्रेरणास्पद संदेश में श्री केशव ने ट्रेनीज़ से कहा, “आप सभी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी से निभाएं। यदि आप टीम भावना और सहयोग की सोच के साथ कार्य करेंगे, तो सफलता अवश्य आपके साथ होगी।