लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विज्ञान फाउंडेशन तथा एम्पावर – द इमर्जिंग मार्केट्स फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से संचालित परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत जानकीपुरम के सेक्टर 7 में प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 55 प्रतिभागियो ने भाग लिया, जिनमें अभिभावक तथा किशोरियाँ/युवतियाँ शामिल थीं।
यह आयोजन किशोरियों द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स की सफलतापूर्वक पूर्णता के उपलक्ष्य में उनके आत्मविश्वास व उत्साहवर्धन हेतु आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर विज्ञान फाउंडेशन की प्रतिनिधि ने संस्था की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था विगत 37 वर्षों से समाज के वंचित वर्गों, विशेषतः गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले समुदायों के साथ निरंतर कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य किशोरियों और युवाओं को सशक्त बनाकर उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इसी क्रम में जानकीपुरम क्षेत्र में इंग्लिश स्पीकिंग एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स का संचालन किया गया, ताकि ये किशोरियाँ भविष्य में नौकरी या स्वरोजगार की दिशा में आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ा सकें और अंग्रेजी भाषा को लेकर उनमें किसी प्रकार की झिझक न रहे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षिका रूचि जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आरंभ में किशोरियों की रुचि अपेक्षाकृत कम थी, लेकिन जैसे-जैसे कोर्स आगे बढ़ा, वे न केवल नियमितता से जुड़ीं बल्कि सक्रिय रूप से हिस्सा लेने लगीं। अब वे आत्मविश्वास से अंग्रेजी में संवाद कर सकती हैं।
समारोह में सभी किशोरियों ने अंग्रेजी में अपना परिचय दिया और अपने विचार अभिभावकों के समक्ष साझा किए। कार्यक्रम के अंत में कुल 23 किशोरियों को कोर्स में सहभागिता और सफलता के लिए प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।