Tuesday , May 20 2025

लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हर हाथ में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्र गौरव का प्रतीक तिरंगा झंडा, हर हृदय में देशभक्ति और चेहरों पर तेज। जोश और उत्साह का संचार देखते ही बन रहा था। ऑपरेशन सिंदूर की महाविजय के उपलक्ष्य में लखनऊ पूर्वी में निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय का उद्घोष गूँज रहा था।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर ए ब्लॉक इंदिरा नगर से शुरू होकर मीना मार्केट, शालीमार चौराहा, भूतनाथ बाजार होते हुए भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर संपन्न हुई।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और फौलादी फैसलों का सबूत है। देश की सेना का नेतृत्व कर रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को बड़ा संदेश देते हुए बता दिया है कि अब भारत वह भारत नहीं है, नया भारत किसी को छेड़ेगा नहीं लेकिन अगर भारत को किसी ने छेड़ा तो भारत उसको छोड़ेगा भी नहीं।

यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र देवड़ी, अभिषेक राय, रीना चौरसिया, सुमित खन्ना, पार्षद भृगुनाथ शुक्ला, उमेश सनवाल, रामकुमार वर्मा, संजय सिंह राठौड़, अरुण तिवारी, राजेश सिंह गब्बर, प्रमोद सिंह राजन, कौशल शंकर पांडे, अरुण राय, शिवम उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, भूपेंद्र शर्मा, हरिश्चंद्र लोधी, सुनील शनखधर, पूजा जसवानी, राकेश मिश्रा, संदीप पाठक, कृष्ण वीर सिंह बंटू, हरीश अवस्थी, शैलेंद्र वर्मा, शैलेंद्र राय डब्बू, देवेश उपाध्याय, शशांक शेखर गोल्डी, विजय सिंह, मीनाक्षी कलहंस, अर्चना दत्ता, पारुल श्रीवास्तव, मिथिलेश, अभिषेक जैन, हंसराज जसपाल, सुरिंदर सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।