Monday , August 25 2025

हिन्दू महासभा ने तुर्की के खिलाफ किया प्रदर्शन, फल व्यापारियों से की ये अपील

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की के फलों और सामानों के बहिष्कार की मांग को लेकर सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में हिन्दू महासभा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने आढ़तियों से मिलकर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की के सेब सहित सभी फलों को न बेंचने की अपील की।

शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि विपत्तियों के समय भारत ने तुर्की की राहत सामग्री सहित कई तरह की मदद की। लेकिन जब पहलगाम में हुयी आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद तुर्की ने भारत के खिलाफ हुये हमलों में पाकिस्तान का साथ देकर दोहरा चरित्र दिखाया। ऐसे में तुर्की का आर्थिक बहिष्कार करने के लिये उसके उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाना जरूरी हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि शहर में विभिन्न रेस्टोरेंट में बेंचे जा रहे खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकी जाये अन्यथा उनके खिलाफ भी प्रदर्शन किया जायेगा।

इस मौके पर अश्वनी कश्यप, बजरंग सोनकर, जगदीश जोशी, राजेश अग्रवाल, रमेश सोनी, लक्ष्मण, सत्या निषाद, दीपू जयसवाल, मोनू यादव, हिमांशु अवस्थी, श्रेष्ठ सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।