Tuesday , May 20 2025

फीनिक्स यूनाइटेड : 15वीं वर्षगांठ पर खरीदारी का जश्न

  • लाइव कॉमेडी और म्यूज़िकल ईवनिंग से लेकर लकी ड्रा तक, मॉल में चल रहा है जश्न का माहौल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग इस महीने अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रहा है। 10 मई से 1 जून तक चलने वाले इस विशेष आयोजन में मॉल हर दिन ग्राहकों के लिए नई खुशियों और सरप्राइज का तोहफा लेकर आया है। पूरे महीने चलने वाले इस सेलिब्रेशन में लकी विजेताओं को खरीदारी पर मिल रहा है रोमांचक इनाम।

17 मई को मॉल में हुए आकर्षक कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस पर सभी जमकर थिरके। अलादीन, मिरर मैन और हेडलेस मैन जैसे अद्भुत किरदारों ने बच्चों से लेकर बड़ों तक को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं 18 मई को मॉल में जगलर्स और रंगबिरंगे मैस्कॉट्स की मौजूदगी ने माहौल को और भी जिंदादिल बना दिया।

इस अवसर पर ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ₹15,000 से अधिक की खरीदारी करने पर ग्राहक लकी ड्रॉ में हिस्सा ले सकते हैं। इतना ही नहीं, ग्राहक एक शानदार कार जीतने का भी मौका पा सकते हैं। टॉप 15 शॉपर्स को एक्सक्लूसिव मिस्ट्री गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं और कुल मिलाकर दस लाख रुपये से अधिक के इनाम इस जश्न का हिस्सा हैं।

31 मई को इस उत्सव का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जायेगा। जिसमें हंसी का तड़का लगाएंगे मशहूर कॉमेडियन ‘वीआईपी’ और संगीत की मधुर प्रस्तुतियों से माहौल सजाएंगे ‘सोरमोही ब्रदर्स’। यह दिन निश्चित रूप से मॉल में मौजूद हर व्यक्ति के लिए यादगार बन सकता है।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा कि फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग का यह 15 वर्षों का सफर हमारे ग्राहकों के विश्वास और प्यार का प्रमाण है। यह मॉल सिर्फ़ एक शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं बल्कि लखनऊ के लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। इस सालगिरह को हम सिर्फ़ सेलिब्रेट नहीं कर रहे बल्कि अपने ग्राहकों के साथ एक नया अध्याय भी जोड़ रहे हैं। हम आगे भी लखनऊवासियों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।