मॉण्टफोर्ट इंटर कॉलेज : नवागत छात्र-छात्राओं के स्वागत में सजी स्नेह-संध्या

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मॉण्टफोर्ट इंटर कॉलेज के सभागार में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले नवीन विद्यार्थियों के सम्मान में एक आत्मीय एवं सुसंस्कृत ओरियन्टीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा नए साथियों के प्रति अपनत्व, सद्भाव और सौहार्द की भावना को प्रकट करने का एक विनम्र प्रयास है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम, उप प्रधानाचार्य ब्रदर टी.टी.मैथ्यू, विद्यालय की समन्वयिका नीना दास तथा बिन्दू पिल्लई ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा, “विद्या वह दीपक है, जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर जीवन पथ को आलोकित करता है।” उन्होंने नवागंतुकों का विद्यालय परिवार में आत्मीयता के साथ स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय समन्वयिका बिन्दू पिल्लई ने छात्रों को विद्यालय की मर्यादाओं, अनुशासन तथा एकता के महत्व से अवगत कराया।

सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति, शास्त्रीय नृत्य एवं फ्यूजन फिएट, उड़ीसी नृत्य, कत्थक तथा भरतनाट्यम सहित प्रत्येक गतिविधि में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चो के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के खेल कूद का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना की तथा विद्यालय के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव बना, अपितु छात्रों के बीच मित्रता एवं सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने का माध्यम भी सिद्ध हुआ। राष्ट्रगान तथा धन्यवाद उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।