लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में रविवार को दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें एसआर इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस विशेष आयोजन में मीडिया जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों और एसआर ग्रुप के शिक्षकों ने मिलकर खेल भावना को बढ़ावा दिया।
मैच की शुरुआत मीडिया इलेवन द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के फैसले के साथ हुई। शुरुआती झटकों के बावजूद, प्रहलाद सिंह (43 गेंदों में 36 रन) और अर्पित यादव (33 गेंदों में 41 रन) की बेहतरीन पारियों के दम पर मीडिया इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
दूसरी पारी में, एसआर इलेवन ने संयम और समझदारी से लक्ष्य का पीछा किया और तीन गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की जीत में रौनक खान, आशीष यादव और पीयूष सिंह चौहान की पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा, “मीडिया के साथ खेला गया यह दोस्ताना मैच अत्यंत रोचक और प्रेरणादायक रहा। मीडिया जगत के प्रतिनिधियों ने यह साबित कर दिया कि कलम के साथ-साथ वे बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर आयोजित किया जाएगा। जिससे आपसी सहयोग, सौहार्द और खेल भावना को और बल मिले।
इस आयोजन ने शिक्षा और मीडिया जगत के बीच एक नए प्रकार की सहभागिता और आपसी संबंधों को मज़बूती प्रदान की है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal