लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज विद्यालय अलीगंज में “संग्रहालय का महत्व” विषय पर “स्लोगन लेखन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोक कला संग्रहालय संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण ओम सिंह के नेतृत्व में हुई प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कार्तिकेय मिश्रा (कक्षा-9ब) को मिला।

कक्षा-9ब के ही अक्षत अवस्थी ने द्वितीय एवं कक्षा 11 की इशिता शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को डॉ. कृष्ण ओम सिंह, छाया व अनुपमा सिंह (वीथिका सहायक) द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।