SCIENCE CITY : अनूठे लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ 18 मई को, मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आंचलिक विज्ञान नगरी अलीगंज के प्रागैतिहासिक प्राणी उद्यान में 18 मई को सायं 6:30 बजे एक अनूठे लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया जाएगा। यह शो दर्शकों को करोड़ों वर्ष पुराने पृथ्वी के इतिहास की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएगा, जहाँ जीवंत डायनासोर, विशालकाय स्तनधारी और अन्य प्राचीन जीवों के जीवन-आकार के मॉडल्स रोशनी, ध्वनि और गति के माध्यम से सजीव प्रतीत होंगे। शो की मुख्य आकर्षणों में डायनासोर का मूवमेंट एनीमेशन मॉडल के द्वारा, इंटरएक्टिव विज्ञान प्रदर्शनी और विशेषज्ञों द्वारा संवाद शामिल हैं।

इस भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संदीप सिंह, (शिक्षा राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) मौजूद रहेंगे। साथ ही, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सी.एस.आई.आर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, लखनऊ) और विशिष्ट अतिथि के रूप में वी. पी. गौड़ (उप महानिदेशक भारतीय भू-सर्वेक्षण उत्तरीय क्षेत्र, लखनऊ) एवं विजय शंकर शर्मा (निदेशक, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली) उपस्थित रहेंगे। 

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आमजन को पृथ्वी के प्रागैतिहासिक इतिहास से जोड़ते हुए विज्ञान के प्रति रुचि और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना है। इस उपलक्ष्य में 18 मई को आंचलिक विज्ञान नगरी में समस्त दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोग केंद्र का निःशुल्क भ्रमण करने के साथ ही अन्तराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों में प्रतिभाग कर मौके का लाभ उठा सकते हैं।