लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आईसीएसई, आईएससी (कक्षा 10 व 12) के परीक्षा परिणामों में सेंट जोसेफ समूह के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय के ज्ञान स्मृति सभागार में शनिवार को मेधावियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एडिशनल एडवोकेट जनरल विनोद कुमार शाही ने मेधावियों को शील्ड, ट्राफी, मेडल्स और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि का स्वागत सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बुके, मोमेंटो देकर किया।

विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक आईएससी कक्षा 12 में जाह्नवी तिवारी ने विद्यालय में टॉप करने के साथ ही 99 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक में चौथा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने उसे प्रोत्साहन हेतु 51,000/- का नकद चेक प्रदान किया। वही आकांक्षा सिंह 98.25 प्रतिशत व शुभी यादव ने 98.00 प्रतिशत के साथ विद्यालय में क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।

सेंट जोसेफ सीतापुर रोड शाखा की कक्षा 10 श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान पर युवराज सिंह (97 प्रतिशत) रहे। वही मोहम्मद उरूज़ 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, आर्यन दीक्षित (96%) तीसरे, आरुषि राजपूत (95.8%) चौथे व अनन्या सिंह ने (95.20 प्रतिशत) पांचवे स्थान पर रहे।मोहम्मद उरूज़ ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब हासिल किया।

विनोद कुमार शाही ने कहा कि ये परीक्षा परिणाम छात्रों के अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होनें शानदार परीक्षा परिणाम के लिये शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह संस्था पढ़ाई के साथ बच्चों को संस्कारवान भी बना रहा है। जिससे वो आगे चलकर एक संस्कारिक समाज का निर्माण कर सके। इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंध तंत्र को बधाई दी।

इस अवसर पर सीतापुर रोड शाखा की प्रधानाचार्या अमिता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, रुचि खंड शाखा की प्रधानाचार्या चारु खरबंदा, सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलू गुप्ता और अन्य शिक्षक गण छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।