जानकीपुरम का हो रहा सर्वांगीण विकास : डा. नीरज बोरा

विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने शुक्रवार को जानकीपुरम में भूमि पूजन कर विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ कराया। इस मौके पर पहुंचे स्थानीय जनों ने विधायक का स्वागत किया तथा कल्याणकारी कार्यों के लिए उनका आभार जताया।

इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि जानकीपुरम का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सड़क, पेयजल, सीवर के कार्यों के साथ ही पार्कों का सौन्दर्यीकरण, पुस्तकालय निर्माण, नये सामुदायिक केन्द्र का निर्माण जैसे कार्य हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार सुशासन व विकास को समर्पित लोक हितैषी सरकार है।

शुक्रवार को हुए भूमि पूजन में जानकीपुरम तृतीय वार्ड अंतर्गत डीएचटू कॉलोनी में जलनिकासी समस्या के निराकरण हेतु नाला निर्माण कार्य तथा जानकीपुरम प्रथम वार्ड अंतर्गत मड़ियांव गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छंगा तिवारी के घर तक सड़क व नाली निर्माण कार्य शामिल है।

इस अवसर पर जानकीपुरम तृतीय वार्ड के पार्षद दीपक लोधी, पल्लव कुलश्रेष्ठ, डा. अभिषेक श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, जानकीपुरम प्रथम वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, दीपू रावत, पंकज तिवारी, संजय तिवारी, जितेन्द्र गुप्ता सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।