लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आंचलिक विज्ञान नगरी अलीगंज में 18 मई, को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 18 मई को आंचलिक विज्ञान नगरी में समस्त दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोग केंद्र का निःशुल्क भ्रमण करने के साथ ही अन्तराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों में प्रतिभाग कर मौके का लाभ उठा सकते हैं।
